Sunday 2 February 2014

अब अपने पीसी पर चलाये Whatsapp इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर से How to run Whatsapp on PC

आप Bluestacks के सॉफ्टवेयर को यहाँ क्लीक करके भी डाउनलोड कर सकते हो ये एक टोरंट फ़ाइल है जिसे चलाने के लिए आपको टोरंट सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी इस सॉफ्टवेयर को डालने के बाद आप बिना एंड्राइड फोन के अपने पीसी पर ही एंड्राइड ऐप्लिकेशन का मजा ले सकते हो
मेरे पास भी एंड्राइड फोन नहीं है लेकिन मैं एंड्राइड की हर ऐप्लिकेशन अपने पीसी से ही ऑपरेट करता हु चाहे वो लाइव टीवी हो रेडिओ हो हिंदी अखबार हो या फिर कोई भी ऐप्लिकेशन हो आजकल जिस ऐप्लिकेशन का सबसे ज्यादा क्रेज चल रहा है वो है Whatsapp फेसबुक से ज्यादा लोग अब Whatsapp का इस्तेमाल करने लगे है बहुत से लोग अब अपने मोबाइल में SMS पैक नहीं डलवाते Whatsapp के द्वारा ही चेटिंग कर लेते है कोई भी विडियो या फ़ोटो किसी को भेजनी हो तो सब Whatsapp के द्वारा चुटकियो में चला जाता है
आज कि पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो Whatsapp को अपने पीसी पर चलाना चाहते है Whatsapp को पीसी पर चलाने के लिए आपको उपर दिया गया सॉफ्टवेयर अपने पीसी पर इंस्टाल करना होगा इंस्टाल होने के बाद इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे फिर सर्च बॉक्स पर क्लिक करके Whatsapp को सर्च करके इसे इंस्टाल करे
Whatsap इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करे अपना नम्बर रजिस्टर करके whatsapp का इस्तेमाल अपने पीसी पर करे

जो लोग Whatsapp का इस्तेमाल पीसी पर करते है उन्हें अक्सर कॉपी पेस्ट करने में परेशानी आती होगी क्युकी Whatsaap में कॉपी पेस्ट करने का तरीका अलग है
Whatsapp पर कॉपी पेस्ट करने के लिए पहले किसी भी टेक्स को माउस से क्लीक करके सलेक्ट करे फिर चित्र के अनुसार ऊपर दिए गये ऑप्शंस पर क्लीक करे क्लीक करते ही आपका टेक्स कॉपी हो जाएगा
इसके बाद किसी भी चैट बॉक्स में जाकर माउस से क्लीक करके माउस को ड्रेक करे ड्रेक करते ही आपके सामने पेस्ट का ऑप्शन्स आ जायेगा जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है पेस्ट पर क्लीक करे क्लीक करते ही आपका कॉपी हुवा टेक्स पेस्ट हो जाएगा
इस तरह आप अपने पीसी से Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है बिना किसी रुकावट के। .............

Online Applications for changes in Voter ID Card (or) Election Commision of India ID Card

This is - http://www.ceoandhra.nic.in/ceonew/home.aspx - very useful link!

One can update / modify their personal details (himself / herself) on their existing Voter ID Card (if they want to make any changes / rectify the mistakes made by either Election Commission of India or by someone from their household), directly from the above link. This is a very good initiative and also useful for many (as 99% of the details in the Voter ID Card are not correct - either because of the person who provides such information or because of the person who saves that information or the one who updates that information into the computer database.

Below are the snapshots of the web pages for filling this online application (for change of details):
Now as shown in the picture above select Form- 8 (Correct your Card) Option from the E-Registration Menu Item. A new window / tab will open as shown in the below picture, which is the actual application form - here we need to fill the correct details and attach a passport size photo graph (preferably - 376 x 413 - size - rectangular photo - you can use ms paint to do this), soft copy right from your computer system.


Not only modifying and applying the changed details online, but one can also check the status of such application from the below shown page:


Once the Application is duly filled and after saving it by pressing the above shown two buttons "Translate" (which will translate the language from English to Telugu in additional boxes) and "Save" (which will register the application and generates an application number - please find it on the right top corner of the filled application, just above the photography - to track the status).

Print / Save a PDF Copy of such completely filled application form, which will help you in tracking the status from the below page.









Not only correcting or changing the details on existing Voter ID Card, but one can also apply or register for a new Voter ID Card from this site sitting in front of a computer with an internet connection.

For More Information on Election Commission of India, feel responsible and please visit the site: http://www.ceoandhra.nic.in/ceonew/home.aspx

Thursday 2 June 2011

Error In Notepad !



Do the following :
1. Open Notepad.
2. Type : bush hid the facts3. Save it !
4. Open it again !

Wow !
You got an error !

Reason :
The sentence you type is a 4-3-3-5 combination, which is not valid in UNICODE which is used to make notepad !

You Can't Do It !

You can not make any folder named any of the following :

CON, PRN, AUX, CLOCK$, NUL, COM1, COM2, COM3, COM4, COM5, COM6, COM7, COM8, COM9, LPT1, LPT2, LPT3, LPT4, LPT5, LPT6, LPT7, LPT8, LPT9
Reason :
This is because these are windows inbuilt
'Reserved Device Names' .
Just avoid these words and name anything else !


But I CAN DO IT!
Go to RUN, type cmd. go to desktop path if u need, just type: md .\con\

you will find the con folder in desktop.

or

right click on desktop, select newfolder, hold alt key & press 255 in numeric keypad & now type the CON or PRN etc

it will create for you..CON means Console...these are reservered ports...

Note : its danger

Crack BIOS Password !!!

Forgot BIOS Password ?

Do the following :

1.
Open the CPU
2. Now, observe the motherboard.
3. You notice a coin like silver Battery(3V).




--------------------------
--------------- NOTE --------------------------------------------------------
This battery is 24 x 7 power supply for the BIOS, which is used to run the system clock will the main power is off. It also initiates the booting process when power is switched on.
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

4. Remove the battery from the motherboard
.
(It is safe to remove the Battery)
5. Wait 30 seconds and place the battery back on the motherboard.
6. Now, when you start your system you won't be prompted for the BIOS password.

Enjoy !!!
------------------------------------ CAUTION -----------------------------------------------
1.
Perform on your own risk !2.
You have to set the time of your computer when you start again.

Wednesday 1 June 2011

एक बेहतरीन तरीके से अपने कंप्यूटर को बनाए सुपर फास्ट




अक्सर आपने देखा होगा जब आप अपने कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने लगते हो तो आपका कंप्यूटर स्लो चलने लगता अक्सर ये परेशानी रेम की फ्री मेमोरी के कारण होती है आज मैं आपको ऐसा तरीका बता रहा हु जिसे करने के बाद आपको रेम लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक क्लीक करते ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ जाएगी ये एक Notepad की ट्रीक है जिसका तरीका मैं निचे बता रहा हु 
सबसे पहले Notepad को खोले और उसमे ये FREEMEM=SPACE(640000) लिख कर freeRAM.vbs में सेव कर दे अब कभी भी आपका कंप्यूटर स्लो हो तो इस फाइल को डबल क्लीक करके चालू कर दे आपका कंप्यूटर सुपर फास्ट हो जायेगा अगर यकीन हो तो कर के देख लीजिए अगर आप Notepad की बनी बनाई फाइल डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लीक कर के वो फाइल डाउनलोड कर ले 

Tuesday 31 May 2011

अब आपका पीसी आपका गुलाम होगा।


सवेरे ऑफिस पहुंचने के बाद जब शर्माजी अपना पीसी ऑन करते है तो देखते है कि इंटरनेट अपने आप कनेक्ट हो जाता है, www.yahoo.com वेब साईट स्वत: ही खुल जाती है, लॉगिन करके स्वत: ही पहुंच जाता है सीधे इनबॉक्स पर, जहां शर्मा जी नई -मेल रिसिव होते हुए देखते हैं, चौक गए ना ! शर्मा जी की तरह आप भी अपने पीसी को बिना ऑपरेट करे उससे कुछ भी करवा सकते है। आपका पीसी आपका गुलाम होगा।
यह सब संभव हुआ एक युटिलिटी प्रोग्राम के द्वारा, जिसका नाम है ईज़ी मेक्रों रिकार्डर (Easy Macro Recorder) इस युटिलिटी सॉफ्टवेयर का उपयोग कर आप अपने कीबोर्ड और माउस के क्रियाकलापों को एक बार रिकार्ड करके चाहे जितनी बार उसे प्ले कर सकते है।
यह केवल तीन चरणों का कार्य है, रिकार्ड करों, सेव करो, और प्ले करो। इस तरह आप अपने कम्प्यूटर पर करने वाले नियमित कार्यों को स्वचालित करवा सकते है बस उन्हें एक बार रिकार्ड करना होता है, चाहे जितनी बार फिर उसे प्ले किया जा सकता है।
इसके द्वारा आप उन कार्यों को रिकार्ड कर सकते हैं जो आपको अपने पीसी पर बार - बार करने पड़ते है जो समय बर्बाद करते है तथा अधिक स्टेप वाले होते है.
Easy Macro Recorder
आपके कम्प्यूटर के की बोर्ड एवं माउस के क्रियाकलापों को एक मेक्रों फाइल में सेव करके रखता है, तथा आवश्यकता पड़ने पर उसे कितनी ही बार और किसी भी समय प्ले कर सकता है।


आप इस यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को इंटरनेट पर यहा से डाउनलोड कर सकते है।
सॉफ्टवेयर को सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसके सेटअप प्रोग्राम पर डबल क्लिक करके पीसी में इन्सटाल कर सकते है।
इन्सटालेशन पूरा होने के बाद आप ईजी मेक्रों रिकार्डर को Start -> Program - > Easy Macro Recorder पर क्लिक करके प्रारंभ कर सकते हैं। या डेस्कटॉप पर रखे ईज़ी मेक्रो रिकार्डर के आइकान पर डबल क्लिक करके प्रारंभ कर सकते है।
प्रोग्राम प्रारंभ होकर यह 'ट्रे आइकान' बन जाता है, ईज़ी मेक्रों रिकार्डर द्वारा रिकार्ड करना:रिकार्डिंग को प्रारंभ करने के लिए सिस्टम ट्रे में रखे ईज़ी मेक्रों रिकार्डर के आइकन (Green Color Icon) पर राईट क्लिक करें।
एक पॉपअप मेनु खुलेगा जिसपर 'Record' विकल्प को चूने।
'Save Macro As'
डायलॉग बॉक्स खुलेगा। जिसमें आप मेक्रों फाईल का कोई भी नया नाम टाइप करके 'Save' बटन को दबाए। रिकार्डिंग स्टार्ट हो जाएगी, आप जो भी प्रोग्राम या निर्देश रिकार्ड करना चाहते है वही कार्य कम्प्यूटर पर क्रम से करने लगें जैसा की हमेशा करते है।
Easy Macro Recorder
आप के द्वारा किए गए सभी क्रिया कलापों को रिकार्ड कर लेगा।
जब रिकार्डिंग चल रही होगी उस समय Easy Macro Recorder का आइकन बदल जाएगा उसकी जगह 'R' चिन्ह दिखाई देगा, अर्थात मेक्रों रिकार्डर अभी रिकार्डिंग कर रहा है।
आपका कार्य पूर्ण हो जाए तो रिकार्डिंग को रोकने के लिए ट्रे आइकन पर राईट क्लिक करके 'Stop' विकल्प चूने।
शार्टकट : F9 रिकार्डिंग प्रारंभ करने के लिए
शार्टकट : F10 रिकार्डिंग को रोकने के लिए

ईज़ी मेक्रों रिकार्डर के द्वारा सेव किए गए मेक्रों को प्ले करना।

सेव किए गए मेक्रों को प्ले करने के लिए आप इज़ी मेक्रों रिकार्डर के आइकॉन पर राईट क्लिक करें- पॉपअप मेनु से 'Play back' विकल्प चूने।
'Select Macro File to Play back'
डायलॉग बॉक्स आपके कम्प्यूटर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब फाइलों की सूची में से आप अपनी मेक्रों फाइल चून कर 'Open' बटन प्रेस करे।
मेक्रों प्ले होना प्रारंभ हो जाएगा और कम्प्यूटर वे सारे कार्य अपने आप करना प्रारंभ कर देगा जो आपने रिकार्ड किए है। इस दौरान ईज़ी मेक्रों रिकार्डर का आइकान बदल कर 'P' प्रदर्शित कर रहा है।
मेक्रों की प्लेबेक होने की प्रक्रिया को आप किसी भी समय 'F8' बटन दबा कर रोक सकते है।
इसी प्रकार आप अपने नियमित किए जाने वाले कार्य को स्वचालित कर सकते हैं।
और विभिन्न प्रकार के कार्यो के करने के लिए भिन्न - भिन्न मेक्रों बना सकते है।