Sunday, 2 February 2014

अब अपने पीसी पर चलाये Whatsapp इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर से How to run Whatsapp on PC

आप Bluestacks के सॉफ्टवेयर को यहाँ क्लीक करके भी डाउनलोड कर सकते हो ये एक टोरंट फ़ाइल है जिसे चलाने के लिए आपको टोरंट सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी इस सॉफ्टवेयर को डालने के बाद आप बिना एंड्राइड फोन के अपने पीसी पर ही एंड्राइड ऐप्लिकेशन का मजा ले सकते हो
मेरे पास भी एंड्राइड फोन नहीं है लेकिन मैं एंड्राइड की हर ऐप्लिकेशन अपने पीसी से ही ऑपरेट करता हु चाहे वो लाइव टीवी हो रेडिओ हो हिंदी अखबार हो या फिर कोई भी ऐप्लिकेशन हो आजकल जिस ऐप्लिकेशन का सबसे ज्यादा क्रेज चल रहा है वो है Whatsapp फेसबुक से ज्यादा लोग अब Whatsapp का इस्तेमाल करने लगे है बहुत से लोग अब अपने मोबाइल में SMS पैक नहीं डलवाते Whatsapp के द्वारा ही चेटिंग कर लेते है कोई भी विडियो या फ़ोटो किसी को भेजनी हो तो सब Whatsapp के द्वारा चुटकियो में चला जाता है
आज कि पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो Whatsapp को अपने पीसी पर चलाना चाहते है Whatsapp को पीसी पर चलाने के लिए आपको उपर दिया गया सॉफ्टवेयर अपने पीसी पर इंस्टाल करना होगा इंस्टाल होने के बाद इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे फिर सर्च बॉक्स पर क्लिक करके Whatsapp को सर्च करके इसे इंस्टाल करे
Whatsap इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करे अपना नम्बर रजिस्टर करके whatsapp का इस्तेमाल अपने पीसी पर करे

जो लोग Whatsapp का इस्तेमाल पीसी पर करते है उन्हें अक्सर कॉपी पेस्ट करने में परेशानी आती होगी क्युकी Whatsaap में कॉपी पेस्ट करने का तरीका अलग है
Whatsapp पर कॉपी पेस्ट करने के लिए पहले किसी भी टेक्स को माउस से क्लीक करके सलेक्ट करे फिर चित्र के अनुसार ऊपर दिए गये ऑप्शंस पर क्लीक करे क्लीक करते ही आपका टेक्स कॉपी हो जाएगा
इसके बाद किसी भी चैट बॉक्स में जाकर माउस से क्लीक करके माउस को ड्रेक करे ड्रेक करते ही आपके सामने पेस्ट का ऑप्शन्स आ जायेगा जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है पेस्ट पर क्लीक करे क्लीक करते ही आपका कॉपी हुवा टेक्स पेस्ट हो जाएगा
इस तरह आप अपने पीसी से Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है बिना किसी रुकावट के। .............

3 comments:

  1. Very good blog for guiding a new computer learner about computers, i just visited you blog and i can feel that you are doing a very nice voluntary task, good keep it up.By the way this is my website http://sqrt.in please feel free to visit here when ever you get time.This is a quiz site aimed to create value of knowledge for people.

    ReplyDelete
  2. bahut badia btaya apne, http://www.hitleruncle.com per bhi aaye

    ReplyDelete