Tuesday, 31 May 2011

अब वायरस क्या उसका बाप भी रहेगा आपके कंप्यूटर से दूर

अगर आप साइबर कैफे चलाते है तो अक्सर आपके कम्पयुटर मे एन्टी वायरस डला होने के बाद भी वायरस जाता है और फिर आपको अपना कम्पयुटर फोरमेट करना पड़ता है आज मै आपके लिए लाया हु वो सोफ्टवेयर जिसे कम्पयुटर मे डालने के बाद ना तो कोई वायरस आयेगा और ना ही कभी आपको अपना कम्पयुटर फोरमेट करना पडेगा ये सोफ्टवेयर आप उसी कम्पयुटर मे डालना जिसे बस नेट चलाने के लिए इस्तेमाल करते हो क्योकि ये सोफ्टवेयर डालने के बाद आपके कम्पयुटर मे कोई फाइल सेव नही होगी अगर आप कोई फाइल सेव करते हो तो वो बस तब तक ही वो आपके कम्पयुटर मे रहेगी जब तक आपका कम्पयुटर खुला है जैसे ही आप अपना कम्पयुटर बंद करेंगे वो फाइल अपने आप डिलिट हो जायेंगी चाहे वो कोई सी भी फाइल हो अगर एक बार ये सोफ्टवेयर आपके कम्पयुटर मे डल गया तो कोई इसे हटा भी नही सकता इस सोफ्टवेयर को बंद करने के लिए आपको Shift+Ctrl+Alt+F6  दबाना है उसके बाद Ok करे फिर Boot Thawed  को स्लेक्ट करने के बाद Apply and Reboot  को क्लिक करें इसके बाद आपका कम्पयुटर बंद होने के बाद दुबारा खुलने पर वो सोफ्टवेयर डिसेबल हो जायेगा ये सोफ्टवेयर मात्र 5MB के करीब है 


अगर आपको कोई परेशानी आये तो आप मुझसे समपर्क करेइस सोफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक मेने हटा दिया है अगर किसी को चाहिए तो मुझे मेल करे जिसमे आपका नाम पता और मोबाइल नंबर होना चाहिए 
सोफ्टवेयर डाडनलोड करने के लिए यहॉ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment