Tuesday, 17 May 2011

kya hai nanga computer ( What is naked PC?)


क्या आपने नंगे कम्प्यूटर के बारे में सुना है. नहीं सुना है तो हम आपको बता देते हैं.
यह तो आपको मालूम ही होगा कि किसी भी कम्प्यूटर को चलाने के लिये ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है. आमतौर पर जब भी आप कम्प्यूटर खरीदते हैं तो इसमें कोई ना कोई ऑपरेंटिग सिस्टम पहले से स्थापित (Preinstalled) होता है और आपको इस ऑपरेटिंग सिस्टम के पैसे भी देने होते हैं. सामान्यत: यह माइक्रोसोफ़्ट विंडोज ही होता है. लेकिन यदि आप कम्प्यूटर के जानकार हैं और जानते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम को कम्प्यूटर में कैसे स्थापित किया जा सकता है तो आप माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज को खरीदने के लिये पैसा खर्च करने की बजाय कोई मुफ्त ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करना चाहेंगे, जैसे फ्री बीएसडी या लिनक्स. उस स्थिति में आप चाहें तो आप बिना ऑपरेटिंग सिस्टम वाला कम्प्यूटर भी ले सकते हैं.तो इस तरह के बिना ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कम्प्यूटर को ही नंगा कम्प्यूटर कहा जाता है.

1 comment: